चोरी करने वाले गैंग को बस्ती पुलिस ने किया सलाखों के पीछे।
SP गोपाल कृष्ण चौधरी ASP दीपेन्द्र नाथ चौधरी के निर्देशन में कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम को मिली कामयाबी। पुलिस टीम ने तीन चोरों को गिरफ्तार कर साढ़े सात लाख कीमत का समान किया बरामद ।शातिर साजिद हुसैन उर्फ सादिक उर्फ गोली, शहजाद उर्फ जादू निवासी कचंन टोला गिरफ्तार ।महमूद आलम उर्फ गुड्डू निवासी हनुमानगढ़ी के पास तुरकहिया भी हुआ गिरफ्तार ।गिरफ्तार अभियुक्तों के ऊपर पहले से ही चोरी के दर्ज हैं कई मुकदमे ।गिरफ्तारी टीम में SHO शशांक शेखर प्रभारी स्वाट टीम प्रभारी चौकी गाँधी नगर जितेन्द्र सिंह।प्रभारी चौकी रोडवेज राकेश कुमार मिश्र मड़वानगर प्रभारी जयविन्द कुमार का0 प्रकाश, का0 संजय कुमार महिला आरक्षी हेमा वर्मा, मनभावती चौहान का0 धर्मेन्द्र कुमार,का0 रमेश कुमार, सुधीर शर्मा, धीरज यादव, अरविन्द यादव, किशन सिंह रहे शामिल।
एसपी ने गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 10000 रूपए का इनाम देने की किया घोषणा