ब्रेकिंग
अयोध्या।
श्री रामजन्म महोत्सव का श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने जारी किया अधिकृत पोस्टर। 21 मार्च से 30 मार्च तक अयोध्या में चलेगा श्री राम जन्म महोत्सव। सुबह 5:30 बजे से शुरू होगा क्रीड़ा समारोह।9 दिन चलेगा भजन संध्या स्थल पर। शाम 4:00 बजे से शुरू होंगे धार्मिक अनुष्ठान। राम की पैड़ी पर। प्रत्येक दिन शाम 4:00 बजे से 10:00 बजे तक होगा सांस्कृतिक समारोह। नवा मानस पाठ, श्री राम कथा प्रवचन, संगीत संध्या, शास्त्रीय सुगम संगीत,बधाई गांव बाध प्रस्तुतियां, रामायण आधारित नाट्य प्रस्तुति, रामचरितमानस जयंती और कवि सम्मेलन का होगा आयोजन।क्रीडा समारोह में सुबह 5:30 से 9:00 बजे तक होंगे भजन संध्या स्थल पर आयोजन। योगाभ्यास, रन फॉर राम,वॉलीबॉल, कबड्डी,दंगल, नौकायान, तलवारबाजी, खो खो,साइकिल दौड़,मलखम पट्टू का कीड़ा समारोह में होगा आयोजन, राम नगरी 9 दिन चलेंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम और क्रीडा समारोह।राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के द्वारा गठित श्री राम जन्म महोत्सव समिति कराएगी आयोजन। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने अधिकारी टि्वटर हैंडल से जारी किया श्री राम जन्म महोत्सव का पोस्टर।
