पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर के निर्देशन में अग्निशमन अधिकारी द्वारा आपदा मित्रों को अग्निकांड से बचाव हेतु प्रशिक्षण प्रदान किया गया
आज दिनांक 15.03.2023 को पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन में अग्नि शमन अधिकारी आशोक यादव मय टीम द्वारा फायर स्टेशन खलीलाबाद पर ग्रीष्मकालीन फायर सीजन के दृष्टिगत तहसील खलीलाबाद के करीब 200 आपदा मित्रों को अग्निकांड से बचाव हेतु अग्निसचेतक योजना के अन्तर्गत प्रशिक्षण प्रदान किया गया । इस दौरान आपदा मित्रों को फसलों, आवासीय स्थानों, गैस सिलेंडरों, शार्ट सर्किट आदि से लगने वाली आगों व इसकी प्रवृत्ति के बारे में बताया गया तथा विभिन्न भवनों की अग्नि सुरक्षा प्रणालियां, सिलेंडर में लगने वाली आग को बुझाने के तरीके, आग लगने पर जानमाल की सुरक्षा करने के व्यावहारिक तरीके, आग लगने पर फायर ब्रिगेड की सहायता आदि का प्रयोग बताया गया व अभ्यास कराया गया । इस दौरान लीडिंग फायरमैन जयप्रकाश, जोखन प्रसाद, आनन्द किशोर राय, कां0 ओमप्रकाश यादव, कां0 कन्हैया लाल यादव, कां0 रामकुमार उपस्थित रहे ।