पुरानी पेंशन की बहाली को लेकर उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने निकाला जुलूस कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन सौंपा ज्ञापन
बता दें कि सरकार द्वारा पुरानी पेंशन बहाली को समाप्त किए जाने को लेकर राज्य कर्मचारियों ने एक बार फिर आक्रोश जाहिर किया है और पूर्व निर्धारित सूचना के अनुसार आज बड़ी संख्या में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के नेतृत्व में जिले के सभी विभागों के कर्मचारियों ने शिव हर्ष किसान पीजी कॉलेज से एक जुलूस का काफिला निकालकर सरकार को चेतावनी देते हुए सरकार विरोधी नारे लगाए हैं कर्मचारियों की मांग है कि पुरानी पेंशन व्यवस्था की बहाली तत्काल की जाए वैसे भी साल 2023 को विरोध वर्ष के रूप में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने घोषित किया है और यह भी कहा है कि उत्तर प्रदेश नहीं देश के सभी राज्यों के कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली की मांग कर रहे हैं अगर समय रहते सरकार ने पुरानी पेंशन की बहाली नहीं की तो आगामी 21 मई को बड़ी संख्या में देश में रैली और प्रदर्शन किए जाएंगे जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी सरकार की होगी इस मामले में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला अध्यक्ष मस्तराम वर्मा और महामंत्री रामाधार पाल ने बताया की प्रदर्शन जारी रहेगा।