रविवार को जनपद बाराबंकी के विकासखंड विकासखंड फतेहपुर में सदस्य पूर्वांचल विकास बोर्ड तथा वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉक्टर सोनेलाल पटेल किसान श्रमिक संगठन तथा कुर्मी क्षत्रिय सभा के उपाध्यक्ष अरविंद सिंह पटेल के साथ डॉक्टर सोनेलाल पटेल किसान श्रमिक संगठन के उपाध्यक्ष सुनील पटेल ने किसानों से आलू की खेती के बारे में जानकारी प्राप्त किया ।और आलू बेचने में होने वाली समस्या को सुन कर निस्तारण करने का भरोसा दिया ।इस दौरान प्रमुख रूप से अजय पटेल राष्ट्रीय महासचिव ,हरिशंकर पटेल राष्ट्रीय सचिव, रमाकांत मिश्रा अवध प्रांत के प्रदेश महासचिव ,योगेश पाल प्रदेश सचिव ,सुषेन्दर् सिंह मौजूद रहे।
आलू किसानों आलू किसानों ने बताया की कोल्ड स्टोरेज में अवैध तरीके से टोकन मनी के नाम पर ₹10 बोरी की दर से लिया जा रहा है तथा किसानों के बजाय बड़े पैमाने पर बिचौलियों के आलू जमा किए जा रहे हैं ।जिसके संबंध में बौद्ध अरविंद सिंह पटेल ने उद्यान विभाग के निदेशक आरके तोमर से फोन कर वार्ता कीया। डायरेक्टर तोमर जिला उद्यान अधिकारी बाराबंकी को कान्फ्रेंस कर व्यवस्था में सुधार लाने तथा दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए निर्देश दिया।