यूपी ATS ने 5 पांच बांग्लादेशी नागरिकों को आगरा से अरेस्ट किया है। ATS चीफ नवीन अरोड़ा ने बताया कि खाली जमीन पर अवैध रूप से बांग्लादेशी रह रहे थे। जांच की तो पता चला कि वह 3 सालों से आगरा में रह रहे थे। फिलहाल, दो महिला समेत पांच को गिरफ्तार कर लिया गया है।पता चला कि ताज गंज क्षेत्र में नगर निगम की जमीन पर अवैध रूप से कुछ लोग फर्जी दस्तावेज बनाकर रह रहे हैं। जब टीम जांच की तो ये जानकारी मिली। बता दें कि एक महिला बांग्लादेश के लोगों को भारत लाती थी। मामले की जांच की जा रही है। अरेस्ट आरोपियों से पूछताछ जारी है।यूपी एटीएस चीफ नवीन अरोड़ा ने बताया कि गिरफ्तार जन्नतआरा बेगम ने पूछताछ में बताया कि बीते कई बांग्लादेशियों को बॉर्डर पार करने का काम करती है। जांच में पाया गया पकड़े गए सभी पांचों बांग्लादेशियों को सामूहिक रूप से जन्नत आराने बॉर्डर पार कर आया था। पासपोर्ट होने की वजह से बॉर्डर पार कराने में आसानी होती है। पासपोर्ट होने के कारण उसे लोगों को बॉर्डर पार कराने और बांग्लादेश पैसा भेजने में आसानी भी रहती थी।
यूपी में ATS की बड़ी कार्रवाई,5 बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा,छापेमारी जारी
March 18, 2023
0