कानपुर की सबसे बड़ी कपड़ा मार्केट में लगी भीषण आग,दमकल की करीब 50 गाड़िया आग बुझाने में जुटी,आग से करोड़ो रुपयों का कपड़ा जलकर हुआ खाक
कानपुर की सबसे बड़ी कपड़ा मार्केट में देर रात अचानक आग लग गयी कुछ ही मिनटों में आग ने पूरी मार्केट को अपनी आगोश में ले लिया ।आग ने इतना विकराल रूप ले लिया कि अगल बगल के टावर भी उसकी चपेट में आकर धु धु करके जलने लगे । दमकल की कई गाड़िया पूरी रात आग पर काबू पाने के लिए मशक्कत करती रही लेकिन आग अपना तांडव करती रही ।बताया जा रहा है कि आग से करोड़ो रुपयों का नुकसान हुआ है जबकि आग लगने की जगह से फायर स्टेशन महज़ 5 सौ कदमो की दूरी पर है फिलहाल आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नही है।
कानपुर के अनवर थाना क्षेत्र अंतर्गत थोक कपड़ा व्यापार के सबसे बड़े बाजार ए आर 5टावर में देर रात अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी भयावह थी कि देखते देखते उसने बगल मसूद टावर, और हमराज़ टावर को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया । ये तीनो टावरों में तकरीबन 4 सौ से ज़्यादा रेडीमेड की दुकान थी जिसमे त्यौहार के मद्देनजर करोड़ो रुपयों का रेडीमेड का तैयार माल भरा था ,जो अब खाक में तब्दील हो गया ।आग से लगभग 250 से भी ज्यादा दुकानें जलकर खाक हो गई वहीं पर तेज़ हवा के चलते आग बुझाने में खासी दिक्कते आ रही है। अनुमान लगाया जा रहा है कि आग के तांडव से लगभग 100 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ है।आग पर काबू पाने के लिए लगभग 4 दर्जन से ज़्यादा फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में लगी। आग बुझाने का प्रयास अभी भी लगातार जारी। कानपुर कमिश्नर भी मौके पर मौजूदरहे कानपुर के सटे दूसरे जनपदों से भी अग्निशमन विभाग की मदद ली जा रही है गौरतलब है कि लखनऊ के लिवाना होटल कांड की तरह बड़ा मामला हो सकता है कांपलेक्स के निर्माण के वक्त मानाकों का ध्यान।नही रक्खा गया प्राधिकरण के जिम्मेदारों की लापरवाही भी उजागर कर दिया इस भयावह आग ने कंपलेक्स को मानक विहीन बनाया गया अग्निशमन विभाग ने इतने बड़े बड़े टावरों का कभी मुआयना ही नही किया। लिहाज़ा तीनो टावरों में आग से बचाव हेतु उपकरण नज़र नही आए जिससे कुछ राहत मिल जाती फिलहाल आस पड़ोस के घरों व दुकानों को खाली करा लिया गया है खासबात ये की इतनी बड़ी आग में कोई जनहानि की सूचना नही हैऔर उम्मीद है कि जल्द ही ये आग पर काबू पा लिया जाएगा।