सूर्या इंटरनेशनल स्कूल में सैकड़ों छात्रों ने दी प्रवेश परीक्षा
24मार्च को घोषित होगा प्रवेश परीक्षा परिणाम।
सूर्या इंटरनेशनल स्कूल में बुधवार को प्रवेश परीक्षा का आयोजन हुआ।जिसमें जिले भर से सैकड़ो छात्र शामिल हुए।एलकेजी के 11वीं तक के कक्षा में प्रवेश के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम शुक्रवार को घोषित किया जाएगा।इसी दिन जारी हो रहे वार्षिक परीक्षा परिणाम में टापर्स को पुरस्कृत भी किया जाएगा।बड़ी संख्या में छात्रों के रजिस्ट्रेशन कराने के मद्देनजर प्रबंध तंत्र ने तीसरे चरण की प्रवेश परीक्षा कराने का भी निर्णय लिया है।
जिले के प्रतिष्ठित संस्थान सूर्या इंटरनेशनल स्कूल में बुधवार को प्रवेश के लिए सैकड़ो छात्रों ने परीक्षा दी।प्रवेश परीक्षा का जायजा लेने पहुंचे संस्थान के चेयरमैन डा0उदय प्रताप चतुर्वेदी और प्रबंध निदेशिका सविता चतुर्वेदी ने चल रही परीक्षा की सुचिता को परखा और जरूरी दिशा निर्देश भी दिया।प्रिंसिपल रविनेश श्रीवास्तव ने बताया कि प्रवेश परीक्षा का परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिया जाएगा।इसी दिन एलकेजी से 11वीं तक के छात्रों का वार्षिक परीक्षा परिणाम भी जारी होगा ।जिसमें अच्छे अंको से उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया जाएगा।प्रिंसिपल रविनेश श्रीवास्तव ने बताया कि संस्थान में प्रवेश के लिए काफी संख्या में छात्रों के रजिस्ट्रेशन कराने के चलते तीसरे चरण की भी प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी।उन्होंने बताया कि सूर्या इंटरनेशनल स्कूल, जिले के अभिभावकों की पहली पसंद बना हुआ है। जिसके चलते काफी संख्या में छात्र प्रवेश के लिए अपना पंजीकरण करा रहे है।संस्थान के मुखिया डा0उदय प्रताप चतुर्वेदी ने छात्रों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि छात्रों की प्रतिभा को अहम् मुकाम मिले इसके लिए संस्थान हर संसाधन मुहैया कराएगा।प्रबंध निदेशिका सविता चतुर्वेदी ने अभिभावकों को आश्वस्त करते हुए कहा कि आप बेहिचक अपने पाल्यों का प्रवेश संस्थान में कराएं।हम उनकी छिपी हुई प्रतिभा को निखारने के साथ ही उन्हें तकनीकी शिक्षा, संस्कार और अपनापन की तालीम भी देंगे।इस मौके पर उप प्रधानाचार्य शरद त्रिपाठी,आशुतोष पांडेय सहित शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।