Type Here to Get Search Results !

साक्षर बनने के लिये 1660 लोगों ने दी परीक्षा, महिलाओं ने लिया हिस्सा

 प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला कोषाध्यक्ष अभय सिंह यादव के कार्यरत  प्राथमिक विद्यालय एकमा विकासखंड बनकटी पर नवभारत साक्षरता की परीक्षा कराई गई ।


उक्त परीक्षा में 15 वर्ष से लेकर 70 से 80 वर्ष तक के महिला पुरुष परीक्षा में सम्मिलित हुए ।परीक्षा में सम्मिलित  होने वालों  में उत्साह रहा। प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अभय सिंह यादव ने सभी परीक्षार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आज के परिवेश में लोगों का साक्षर होना बहुत आवश्यक है। खंड शिक्षा अधिकारी बनकटी अरुण कुमार यादव ने बनकटी ब्लाक के 12 न्याय पंचायतों चल रहे परीक्षा केंद्रों पर पहुंचकर परीक्षा की जायजा लिया तथा समस्याओं का निराकरण कराया ।इसी के साथ राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षक न्याय पंचायत भरवलिया के नोडल शिक्षक मोहम्मद इकबाल ने भी उत्साह के साथ परीक्षा कराया। इसी के साथ न्याय पंचायत मुंडेरवा, न्याय पंचायत मोहनाखोर,न्याय पंचायत गुलरिया, न्याय पंचायत डीहीखोर, न्याय पंचायत बोकनार, न्याय पंचायत घुकसा, न्याय पंचायत पकरी चंदा,न्याय पंचायत बाघा पार, न्याय पंचायत कराहपिटिया सहित पूरे ब्लॉक में परीक्षा संपन्न हुआ।

आज जनपद के 166 न्याय पंचायत केंद्रों पर नवभारत साक्षरता कार्यक्रम मूल्यांकन के तहत परीक्षा कराई गई ।जिसमें कुल 1660 लोगों ने परीक्षा में सम्मिलित हुए।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad