थाना हरैया के कस्तूरबा गांधी विद्यालय के ग्राउंड में आयोजित मखौड़ा मनवर महोत्सव 2023 क्रिकेट प्रतियोगिता में थाना हरैया द्वारा प्रतिभाग करते हुए प्रतियोगिता के फाइनल मैच में जीत हासिल किया गया l प्रतियोगिता का आयोजन माननीय हरैया विधायक महोदय अजय सिंह द्वारा किया गया तथा उद्घाटन महानिरीक्षक बस्ती परि क्षेत्र बस्ती रामकृष्ण भारद्वाज द्वारा दिनांक 11/03/2023 को किया गया था।हरैया की टीम प्रभारी निरीक्षक हरैया शैलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में एसएसआई सुरपति त्रिपाठी की कप्तानी में कुल 64 टीमों में जगह बनाते हुए लगातार जीत हासिल करते हुए आज फाइनल मैच में शानदार जीत हासिल किया विजेता टीम को ₹101000 नगद एवं उपविजेता टीम को ₹51000 नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया l थाना हरैया की टीम में थाना हरैया के काo पवन यादव ,फायर सर्विस के सत्य प्रकाश , अशोक कुमार, थाना छावनी विक्रमजोत चौकी के प्रभारी राजिव सिंह ,का0 राजू गुप्ता, पीआरडी धरमवीर, रवि यादव ,मोनू ,यश यादव ,अजय यादव , नियाज़ व अन्य शामिल रहे। मैच समापन के दिन पर मुख्य अतिथि के रूप में बस्ती सांसद हरीश द्विवेदी व गोंडा विधानसभा विधायक प्रतीक सिंह क्षेत्राधिकारी हरैया शेषमणि उपाध्याय उपस्थित रहे ।
