समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव इस बार अपने किसी बयान से नहीं बल्कि अपनी शेरवानी की वजह से सुर्खियों में हैं।
दरअसल, वह 22 फरवरी को उत्तर प्रदेश में जारी बजट सत्र (UP Budget) के दौरान सदन में शेरवानी पहनकर आए थे. उन्होंने इसके पीछे का कारण भी बताया-
शेरवानी पहनने के बारे में पूछने पर पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने विधानसभा के बाहर संवाददाताओं से कहा, "विपक्ष के पास कुछ नहीं तो अच्छा ही पहन लें"।आम तौर पर अखिलेश काली सदरी के साथ कुर्ता-पैजामा पहनते हैं।इतना ही नहीं यादव के साथ पार्टी के कई विधायक काले और सफेद रंग की शेरवानी पहनकर सदन पहुंचे।