सूर्या एकेडमी खलीलाबाद में 25 फरवरी को आयोजित होगी प्रवेश परीक्षा
सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल में नए सत्र में प्रवेश लेने वाले छात्र छात्राओं के लिए आगामी 25 फरवरी को प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। प्रवेश परीक्षा की तैयारियों को लेकर एकेडमी प्रबंध तंत्र ने तैयारियां पूरी कर ली है।
आपको बता दें कि खलीलाबाद जिले के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं के लिए 25 फरवरी को प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया हैं। नए सत्र में प्रवेश लेने वाले छात्र छात्राएं विद्यालय में सुबह 9:00 बजे पहुंचकर प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होंगे, और परीक्षा परिणाम 26 फरवरी को घोषित किया जाएगा।
वहीं सूर्या एकेडमी में रजिस्ट्रेशन करा रहे अन्य छात्रो की दूसरी प्रवेश परीक्षा 22 मार्च को कराई जाएगी नए सत्र में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं के लिए अप्रैल के प्रथम सप्ताह में शैक्षणिक गतिविधियों को शुरू किया जाएगा। एकेडमी के एमडी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि छात्र छात्रा पूरे आत्मविश्वास के साथ प्रवेश परीक्षा में शामिल होकर अपना प्रवेश सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सूर्या एकेडमी लगातार छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए प्रयासरत है।यहाँ के छात्र तेजी से तरक्की करें यही सुभकामना है।