कौवाडाड निवासी सेना के जवान की जयपुर में हार्ट अटैक से हुई मौत, सैनिक सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई
आपको बता दें कि बस्ती जिले के छावनी थाना क्षेत्र के कौवाडाड निवासी सैनिक राजकुमार शर्मा जयपुर में तैनात थे अचानक से हार्टअटैक होने की वजह से उनकी कल मृत्यु हो गई ।जिनका शव आज उनके गांव का कौआड़ाड लाया गया जहां सैनिक सम्मान के साथ क्षेत्राधिकारी हरैया शेषमणि उपाध्याय ,थानाध्यक्ष छावनी दुर्गेश कुमार पांडे के साथ हिसार रेजीमेंट व गोरखा रेजीमेंट के जवानों ने आखिरी सलामी दी ।वहीं इस दौरान क्षेत्र के तमाम ग्राम प्रधान व संभ्रांत लोग भी मौजूद रहे।
परिजनों ने बताया कि राजकुमार शर्मा के एक पुत्र जिसका नाम विकास तथा दो लड़कियां आंचल और खुशी है। सैनिक राजकुमार शर्मा के दादा जी, व पिता जी भी देश सेवा हेतु सेना में तैनात थे, इनके परिवार में देश सेवा करने को जज़्बा कूट कूट कर भरा हुआ है।
जिसने कर दी अपनी जान कुर्बान,वतन के नाम पर।
….. चलो आज फूल चढ़ाते हैं, शहीदों की मज़ार पर
चलते थे जो सरहदों पर, अपना सीना तान कर,
खाई जिसने गोली,देश की आन,बान,शान पर ।
….. चलो आज फूल चढ़ाते हैं, शहीदों की मज़ार पर