ग्राम समाज की जमीन बचाने को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन
भूमाफियाओं के खिलाफ ग्रामीणों का प्रदर्शन
ग्राम प्रधान के नेतृत्व में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
एक तरफ योगी सरकार ग्राम पंचायतों की सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त करने का दावा कर रही है वही विभागीय अधिकारियों से मिली भगत कर भू माफिया सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने से बाज नहीं आ रहे जिसको लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन ।
शासन द्वारा ग्राम पंचायतों की जमीनों से अवैध कब्जा धारियों को बेदखल करने का फरमान जारी किया गया था और इसे अमलीजामा पहनाने के लिए संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी भी तय की गई थी लेकिन सरकार के आदेशों का पालन कराने वाले जिम्मेदार ही भू माफियाओं को संरक्षण देते दिखाई दे रहे हैं। आपको बता दें कि पूरा मामला यूपी के संतकबीरनगर जनपद के बेलहर थाना क्षेत्र से है जहां अमरडोभा ग्राम पंचायत में ग्राम समाज की जमीन को बचाने के लिए ग्राम प्रधान महेश लोधी व ग्रामीण संघर्ष कर रहे हैं और तहसील प्रशासन पर भू माफियाओं को संरक्षण देने का आरोप लगा रहे हैं।ग्राम प्रधान महेश लोधी का आरोप है कि तहसील प्रशासन से लगाया जिलाधिकारी कार्यालय तक सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराए जाने के लिए पत्र दिया गया लेकिन मेंहदावल तहसील प्रशासन के कुछ लोगों से भू-माफिया सांठगांठ कर सरकारी जमीन को नबर में दर्ज करा दिया गया और अब उस पर कब्जा करने की फिराक में है जिसको लेकर यह धरना प्रदर्शन किया गया है और किसी भी दशा में उक्त जमीन पर भू माफियाओं का कब्जा नहीं होने देंगे ग्राम प्रधान ने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि प्रशासन जल्द से जल्द इसकी पैमाइस कराकर ग्राम समाज की जमीन को खाली कराए क्योंकि अगर भू माफियाओं द्वारा इस पर कब्जा करने का प्रयास किया गया तो उनके खिलाफ पूरा गांव खड़ा है अगर कोई अप्रिय घटना होती है तो सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।