सात समंदर पार से आकर बस्ती में रचाया ब्याह कहा भारतीय संस्कृति दुनिया में सर्वोकृष्ठ
जी हां भारतीय संस्कारों की हम बात कर रहे हैं दुनिया में अब भारतीय संस्कार ने प्रभाव दिखाना शुरू कर दिया है और यही कारण है कि सात समुंदर पार के लोग इससे प्रभावित रहे बिना नहीं रह पा रहे हैं। इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं यह सात समंदर पार से आकर एन आर आई का ब्याह हो रहा है। स्टेशन रोड पर स्थित ग्रैंड भव्य होटल में जर्मनी में एक इंटरनेशनल कंपनी में काम कर रहे जिले के सिकटा निवासी की आंखें एक रूसी युवती से दो चार हो गई।
जिसको लेकर इनका प्रेम इतना परवान चढ़ा की बात एक साथ जीने मरने तक आ गई। इधर भारतीय संस्कार से ओतप्रोत युवक ने अपने माता-पिता से बात किया और रूसी युवती के बारे में विस्तार से बताया माता-पिता ने बेटे की खुशी को साझा करते हुए उसे इस बात की अनुमति दी कि यदि वह इंडिया आ कर शादी करें तो बड़ी खुशी होगी।
उधर युवती की मां ने भी बेटी की खुशी को देखते हुए हां कर दी और बस्ती आकर बीती रात खूब धूमधाम से भारतीय संस्कृति और संस्कार की डोर से एक दूसरे के लिए सदा के लिए पाणिग्रहण संस्कार में बंध गए ।इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों ने वर वधु को आशीर्वाद दिया।