बस्ती जिले के जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल में किया गया रावण दहन, बच्चों ने सीखा अच्छाई की विजय का संदेश
जी. डी. गोयनका पब्लिक स्कूल बस्ती में आज विजयादशमी के अवसर पर रावण दहन का आयोजन धूमधाम से किया गया। विद्यालय की प्राचार्या एवं उप-प्राचार्या ने रावण के पुतले को अग्नि प्रदान कर बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीकात्मक सदेश दिया।
इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राएँ, शिक्षक गण एवं सहयोगी कर्मचारी बडी संख्या में उपस्थित रहे। विद्यालय के प्रबंधक सुयश जायसवाल ने कहा रावण दहन के साथ ही बुराई पर अच्छाई की जीत के इस कार्यक्रम में छात्रों में गजब का उत्साह देखा गया ।कार्यक्रम में बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया और विजयादशमी के महत्व को समझते हुए
यह संकल्प लिया कि सदैव सत्य और धर्म के मार्ग पर चलेंगे।
विद्यालय प्रशासन ने बताया की ऐसे कार्यक्रमों का उद्देश्य बच्चों को भारतीय संस्कृतत, परंपराओं और
नैतिक मूल्यों से जोडना है।
