शुक्रवार को नगर पंचायत नगर के जे० पी० नगर और भगत सिंह नगर वार्डों में अंबेडकर पार्क का शिलान्यास हुआ। मुख्य अतिथि अध्यक्ष नीलम सिंह राना ने दोनों वार्डों में विधि विधान से पूजन अर्चन कर नींव की पहली ईंट रखा। आचार्य काशी प्रसाद बौद्ध तथा आचार्य संग्राम सिंह ने बौद्ध धर्म के अनुसार पूजा पाठ कर अंबेडकर पार्क कार्य का शुभारंभ कराया। श्रीमती राना ने कहा कि संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर जी की स्मृतियों को जीवन्त रखने के लिए नगर पंचायत द्वारा ऐसे पार्कों का निर्माण कराया जा रहा है। नगर पंचायत महापुरुषों के नाम पर विभिन्न योजनाएं और कार्यक्रम संचालित कर रही है। इसके पूर्व श्रीमती राना ने बकैनिया दलित बस्ती में पहुंच कर भारत रत्न डॉ भीमराव अम्बेडकर और तथागत बुद्ध की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। उत्तर प्रदेश राज्य पंचायत परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राना दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि वंचितों के मसीहा डॉ भीमराव अम्बेडकर के संदेश विकसित भारत संकल्प यात्रा का सार है। उन्होंने नगर को देश राष्ट्रीय पटल पर स्थापित करने में सभी से सहयोग की अपील किया। इस अवसर पर सभासद राम सजन यादव, संदीप कुमार, जयराम गौतम, हरिराम, सियाराम, उमेश चंद्र, रणविजय गौतम, विशाल गौतम, अयोध्या प्रसाद, अजय भारती, विश्राम, राम नयन, विनय कुमार इंद्रावती, श्याम कली , ज्ञानमती, गायत्री, रानी देवी, कृष्णावती, आरती देवी, दुर्गावती, अंजू देवी , धनवती सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।