आज दिनांक 13.05.2025 को CBSE बोर्ड हाईस्कूल तथा इण्टरमीडिएट का परिणाम घोषित हुआ जिसमें इंटरमीडिएट में हमारे विद्यालय के बच्चों का परिणाम बहुत ही अच्छा रहा जिसमें गरिमा मौर्या 96% के साथ प्रथम स्थान, आशी पटेल 94.2% के साथ द्वितीय स्थान तथा हर्ष मौर्या 94% के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम में शिवम यादव 89%, अमन दिवाकर 88.4%, शालू चौधरी 88% आस्था पटेल 87% , सना खातून 86% रवि प्रताप त्रिपाठी 86%, अभय मिश्रा 85% , खुशी वर्मा 84.6% ईशान यादव 84.4%, आंचल पटेल 84% , शिवांगी त्रिपाठी 84%, निष्ठा यादव 83.2% , अनीश यादव 81.4%, प्रतिभा 81.4 % , ज्योति यादव 80.8% तथा हर्ष मौर्या 80.4%अंक प्राप्त किया । इसी क्रम में हाइस्कूल में शालू अग्रहरि 96% , अंक के साथ प्रथम स्थान अंशिका वर्मा 93% अंक के साथ द्वितीय स्थान,आदित्य दुबे 92.2 अंक के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया । इसी क्रम में जिया खान 91.4%, आनंद अग्रहरि 91%, आनंद पटेल 90.2%, अंकित चौहान 90% ,शिखा यादव 90%, समीक्षा 89.4%, अंश पटेल 87.4%, जागृति कुमारी 88% , प्रिया चौधरी 87%, दीक्षा पटेल 86%, ज़िकरा खान 86%, ख़ुशी यादव 86%, श्रेया श्रीवास्तव 86% आदि बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
इस अवसर विद्यालय - प्रबंधक श्री शैलेश चौधरी ने बच्चों को अच्छे अंक प्राप्त करने पर बधाई दी तथा उनका माल्यार्पण किया तथा बच्चों को अपने लक्ष्य के प्रति एकाग्र होकर आगे बढते रहने की शुभकामना दी। इसी क्रम में श्री विजय प्रकाश चौधरी ने बच्चों को मिठाई खिलाकर उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर शिवेंद पटेल, रवि प्रताप, चन्द्रभान चौधरी, सी० एम० त्रिपाठी,अर्जुन वरनवाल, जी0 सी0 चौधरी, राजकुमार शुक्ला, हिमांशी , रश्मि सिंह , आदि अध्यापक गण उपस्थित रहे। तथा बच्चों को अच्छे अंक प्राप्त करने पर बधाई दी ।