आज मदर्स डे के अवसर पर सीएमएस ग्रुप आफ स्कूल के अध्यक्ष अनुप खरे ने विद्यालय परिवार एवं मित्रो के साथ वृद्ध आश्रम पहुंचकर अपनी माता एवं विद्यालय के संस्थापिका श्रीमती पुष्पा खरे के चित्र पर पुष्पअर्चन कर मातृ दिवस वृद्ध आश्रम के माता के बीच मनाया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार द्वारा उपस्थित सभी सभी महिलाओं को चंदन लगाकर , आरती उतार कर उन्हें साड़ी, फल ,मिठाई एवं अन्य चीज देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर खरे ने कहा कि हम सभी को सदैव अपने मां-बाप का सम्मान करना चाहिए एवं हमेशा मां-बाप की सेवा करनी चाहिए। संस्थापक श्री अश्वनी श्रीवास्तव ने कहा कि हम सबको ऐसा काम करना चाहिए कि ऐसे माता-पिता की सेवा करनी चाहिए कि जिलों में विद्याश्रम खोलने की जगह विद्या आश्रम बंद होना शुरू हो जाए उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि एक सामाजिक आंदोलन चलाकर वृद्धा आश्रम में रह रहे वृद्ध लोगों को अपने घरों पर भेजने का प्रयास करना चाहिए।कार्यक्रम में सामाजिक सेवा संस्था चित्रांश क्लब के संस्थापक अश्वनी श्रीवास्तव, दुर्गेश देव श्रीवास्तव विद्यालय की कोऑर्डिनेटर सुषमा श्रीवास्तव, संध्या त्रिपाठी ,सूरज श्रीवास्तव स्मिता अस्थाना दानिश अंसारी रेनू श्रीवास्तव दीप्ति खरे सीमा खरे आदि लोग उपस्थित रहे।