सीएम योगी का संतकबीरनगर दौरा, सीएम ने तामेश्वर नाथ धाम को कॉरिडोर के रूप में विकसित करने की कही बात
संतकबीरनगर जिले में आज दौरे पर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने तामेश्वरनाथ धाम में भगवान शिव के दर्शन-पूजन कर जनपद के 1515 करोड़ रुपये की 528 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इसके साथ ही उन्होंने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र, चाबी, चेक, लैपटॉप और टैबलेट भी वितरित किए। वहीं, सीएम ने जिले को नई सौगात देते हुए ऐतिहासिक अयोध्या और काशी की तर्ज पर तामेश्वरनाथ धाम को कॉरिडॉर बनाने की घोषणा की।
खलीलाबाद क्षेत्र के तामेश्वर नाथ धाम में पहली बार पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अयोध्या और काशी की तरह तामेश्वरनाथ धाम को भव्य स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। सीएम ने अपने संबोधन में नए भारत और नए उत्तर प्रदेश की तस्वीर प्रस्तुत करते हुए कहा कि आज हमारा देश बदल चुका है हम एक नए भारत का दर्शन कर रहे हैं बिना रुके बिना डिगे और बिना झुके आगे बढ़ रहा है।10 साल पहले लोग विश्वास नही करते थे कि भारत में वर्ल्ड क्लास हाइवे, एक्सप्रेस वे, मेट्रो जैसी सुविधाएं होंगी। सीएम ने पूर्वांचल एक्सप्रेस को संतकबीर नगर, अम्बेडकरनगर और गोरखपुर से जोड़ने की बात कही। उन्होंने कहा कि देश का वाटर वे और रैपिड रेल उत्तर प्रदेश में संचालित हो रही है। सीएम ने कहा कि बीते 8 साल में 8 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी जा चुकी है। हाल ही में 60 हज़ार से अधिक नौजवानों को यूपी पुलिस में नौकरी दी गई है। मुख्य्मंत्री ने डबल इंजन की सरकार के संकल्प को दोहराते हुए कहा कि हमारी सरकार बिना भेदभाव के 75 जनपदों में योजनाओं को पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। जो वंचित है उनके लिए सरकार काम कर रही है। सीएम ने कहा कि हमारी सरकार जीरो पॉवर्टी पर काम कर रही है। अभी गरीब वंचित न रह पाए। कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम, क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय, पूर्व सांसद ई. प्रवीण निषाद और जिले के तीनों विधायक मौजूद रहे।