एनकाउंटर में कुख्यात बदमाश संतोष उर्फ राजू ढेर।
एसएचओ और दरोगा के बुलेटप्रूफ जैकेट पर लगी गोली।
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के सीने में लगी 6 गोली।
अस्पताल में डॉक्टरों ने संतोष उर्फ राजू को मृत घोषित किया।
शुक्रवार को बदमाशो ने हाईवे पर कापर वायर लदा ट्रेलर लूटा था।
ट्रेलर ड्राइवर साबरमन मीणा की गोली मारकर हत्या की थी।
संतोष उर्फ राजू ने दो साथियों के साथ वारदात को अंजाम दिया था।
शनिवार को आधे दाम पर कापर वायर का सौदा कर रहा था।
चार करोड़ कीमत के कापर वायर लदा ट्रेलर भी बरामद किया।
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश सन्तोष उर्फ राजू मारा गया।
जौनपुर का रहने वाला था कुख्यात बदमाश संतोष उर्फ राजू।
बदमाश संतोष के खिलाफ 6 आपराधिक मुकदमे दर्ज है।
घटना में शामिल बदमाश संतोष के दो साथी अभी भी फरार है।
कोखराज थाना के ककोढा हाईवे किनारे हुआ एनकाउंटर।