इटावा में कथावाचक बबली शास्त्री की गला घोटकर हत्या
पति ने ही कथावाचक पत्नी बबली शास्त्री को मौत के घाट।
पति का किसी दूसरी महिला से था संबंध।
इसके चलते पति-पत्नी से अक्सर होता था झगड़ा।
16 मई को सचिन ने पत्नी का गला घोटने के बाद खुद पर हमला कर अपने गले को भी काट लिया।
ताकि पत्नी को हमलावर बताकर खुद को पीड़ित साबित किया जा सके।
इसके बाद पति सचिन 2 दिन तक पुलिस का करता रहा गुमराह “कि पत्नी ने उस पर हमला कर भाग गई है।”
परिवार वालों ने भी शुरुआत में पुलिस को यही कहानी बताई कि “बबली ने सचिन का गला काटकर घर से भाग गई है।”
लेकिन, पुलिस को सचिन पर शक हुआ। कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म कबूल लिया।
रविवार को पत्नी बबली की लाश घर में बंद कमरे में चटाई से लिपटी मिली।
ऊसराहार थाना क्षेत्र मोहरी गांव की है।