Type Here to Get Search Results !

मातृ दिवस पर राजन इंटरनेशनल में माँ का हुआ सम्मान

 राजन इण्टर नेशनल एकेडमी में केक काटकर मनाया गया मातृ दिवस

संसार में मां के ममता की कोई तुलना नहीं- शिखा चतुर्वेदी
माताओं को उपहार देकर सम्मानित किया



 शनिवार को राजन इण्टर नेशनल एकेडमी में मातृ दिवस उत्साह और संकल्पों के साथ केक काटकर मनाया गया। इस अवसर पर माताओं को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। प्रबन्ध निदेशक शिखा चर्तुवेदी ने इस मौके पर उपस्थित छात्र-छात्राओं, माताआ को सम्बोधित करते हुये कहा कि मां है तो हम हैं। संसार में मां के योगदान की किसी से तुलना नहीं की जा सकती। मां धरती है तो पिता आसमान की तरह। दोनों के संतुलन, स्नेह से जीवन आगे बढता है। कहा कि मां की ममता का कोई तुलना नहीं। वह अपने सपनों को छोड़कर हमारे सपनों को जीती है। जब हम सो रहे होते हैं, तब भी मां जागती है - यह सोचकर कि कहीं हम असहज तो नहीं। मां थकती है, पर शिकायत नहीं करती। उसका प्यार बिना शर्त होता है - ना किसी स्वार्थ से जुड़ा, न किसी शर्त से। उन्होने छात्रों से कहा कि जीवन में किसी भी मोड़ पर अपनी मां को दुःख न दें, मां धरती की जीवित देवता हैं जिनके आंचल में हमारा संसार फलता फूलता है।
कार्यकारी निदेशक संजीव पाण्डेय ने कहा कि मातृ दिवस का दिन उन सभी माताओं को समर्पित दिन है, जिन्होंने हमें इस दुनिया में लाने, हमें पालने, सिखाने और एक अच्छा इंसान बनाने में अपनी पूरी जिंदगी लगा दी। मातृत्व कोई साधारण शब्द नहीं है, यह तो एक संपूर्ण भावना है - त्याग, ममता, प्रेम, धैर्य और सहनशीलता की पराकाष्ठा है।
प्रधानाचार्य शानू  एन्टोनी ने कहा कि मातृ दिवस किसी त्योहार से कम नहीं। हम सबके जीवन में एक सुपरहीरो होती है हमारी मां । जब हम छोटे थे और डरते थे, तब मां ने ही हमें सीने से लगाया। जब हम गिरते थे, तो वही हमें उठाकर हिम्मत देती थी। माँ बिना कुछ कहे हमारी हर जरूरत समझ लेती है। संसार माता-पिता के प्रेम पर ही केन्द्रित है।
मातृ दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में  पुनीता पाण्डेय,   रेखा श्रीवास्तव, पूनम गुप्ता, प्रमिला शुक्ला, श्वेता त्रिपाठी, नीलम श्रीवास्तव, निशु उपाध्याय, शालिनी श्रीवास्तव,अन्नू, सुष्मिता मन्ना, सुष्मिता पाण्डेय, नेहा अबरोल, आकृति पाण्डेय, सौम्या पाण्डेय, जानवी शुक्ला, दीपांजलि, रीना पाण्डेय, नैन्सी वर्मा, आकृति साहू, आकृति पाण्डेय, तहजीब फातिमा, अर्चना पटेल, अर्चना द्विवेदी, रूपा जायसवाल, सुषमा गुप्ता, हर्षिका शुक्ला, फातिमा सिद्दीकी, रजनी श्रीवास्तव, फरहत फातिमा, शहनाज यूनुस, नलिनी गुप्ता, ज्योति पाण्डेय, माया सिंह, मनीषा गुप्ता, प्रभा त्रिपाठी, श्रद्धा पाण्डेय, शालिनी श्रीवास्तव, कोमल गुप्ता, आशीष कसौधन, प्रेरणा सिंह, प्रभात त्रिपाठी, साक्षी मिश्रा, दीपाली वर्मा, माया शुक्ला, सिमरन गुप्ता, शालिनी श्रीवास्तव, अभिरामी, वेदिका गुप्ता, शिक्षा बरनवाल, रिया दुबे, खदीजा परवीन, अंजलि चौरसिया, अमित मिश्रा सहित अनेक शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रही।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad