विधायक अजय सिंह ने किया गौशाला का निरीक्षण
शनिवार को परशुरामपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत हरिगांव गांव में गौशाला का निरीक्षण किया है।इस दौरान व्यवस्थाओं का जायजा लेते विधायक अजय सिंह ने गोवशो के रखरखाव खान पान व्यवस्था की जानकारी ली। विधायक अजय सिंह ने जानवरों के लिए हरा चारा काटकर उन्हें खिलाया ,उन्होंने पाया कि गौशाला का बेहतर ढंग से संचालन हो रहा है।
खंड विकास अधिकारी विनोद सिंह भी लगातार सभी गौशालाओं पर पहुंच कर सेवा कर रहे हैं । वह स्वयं गोवशो के लिए हरा चारा काटकर भूसा मिलाकर जानवरों को खिलाते हैं ।प्रतिदिन की तरह शनिवार की सुबह निरीक्षण करने पहुंचे विधायक अजय सिंह गौशालाओं की स्थिति देखकर खंड विकास अधिकारी मौजूद स्टाफ की खूब प्रशंसा की ।
इस मौके पर सीडीपीओ बलराम सिंह ,राम सुरेश यादव प्रधान प्रवीण चौधरी प्रधान रामपाल सोनकर शिवपूजन यादव रामपाल यादव निर्मल सिंह दीपक सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।