छात्रो की रैकिंग से परेशान होकर छात्र ने खाया जहरीला पदार्थ, हुई मौत, सुसाइट नोट ने उठा दिया मौत से पर्दा
आखिर एक सुसाइड नोट ने खोल दिया मासूम छात्र की खौफनाक मौत का राज, स्कूल के छात्र की रैकिंग से परेशान होकर छात्र ने खाया था जहरीला पदार्थ, उपचार के दौरान छात्र की हुई थी मौत।
दरअसल बागपत के खेकड़ा कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला विजयनगर के 12 वीं कक्षा के छात्र बादल ने चार पेज का सुसाइड नोट लिखकर जहरीला पदार्थ निगल लिया, उसकी हालत बिगड़ने पर परिवार वाले दिल्ली के अस्पताल में लेकर पहुंचे,जहां उसकी मौत हो गई। सुसाइड नोट में उसने सहपाठी पर उत्पीड़न का आरोप लगाया था। कार्रवाई की मांग को लेकर परिजनों ने चार घंटे तक शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया। मौहल्ला विजयनगर निवासी ओमपाल ने बताया कि उसका बेटा बादल जवाहर नवोदय विद्यालय में 12वीं कक्षा में पढ़ाई करता था। बादल कस्बे की लाइनपार बस्ती में फखरपुर अंडरपास में पड़ा मिला, उसने जहरीला पदार्थ निगल रखा था। पुलिस को बुलाकर उन्होंने बादल का जिला अस्पताल में उपचार कराया, वहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देने के बाद दिल्ली के रेफर कर दिया। दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में उपचार के दौरान बादल की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि बादल के मोबाइल फोन में चार पेज के सुसाइड नोट के फोटो मिले। सुसाइड नोट में बादल ने एक सहपाठी पर मारपीट कर शोषण करने और आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया था। मृतक के परिजनों ने पुलिस को सुसाइड नोट सौंपकर सहपाठी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उधर,मृतक के परिजन, शव को घर के पास चौराहे पर लेकर बैठ गए, और खेकडा कोतवाली में जमकर हंगामा किया। उन्होंने कार्रवाई होने तक अंतिम संस्कार नहीं करने की चेतावनी भी दी। वहां पहुंचे पुलिस कर्मियों ने किसी तरह से समझाकर मामला शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन मांगें पूरी होने तक धरना जारी रखने की चेतावनी दी। चार घंटे हंगामा होने के बाद पुलिस ने सहपाठी के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन देकर धरना समाप्त कराया। परिजनों के धरना देने से खेकड़ा से काठा ओर रेलवे मार्ग पर वाहनों का जाम लगा रहा और कुछ वाहन अन्य मार्गों से निकाले गए। परिजनों ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बादल का सहपाठी काफी समय से उसका शोषण कर रहा था। जो स्कूल में अपना सारा काम बादल पर दबाव बनाकर कराता रहता था और परिजनों या शिक्षकों से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देता था।