हैदराबाद में बिजली की समस्या से ग्रामीण परेशानः जर्जर तारों और ओवरलोडिंग की शिकायत पर प्रधान ने अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
बस्ती जिले के परसरामपुर स्थित हैदराबाद में बिजली की गंभीर समस्या सामने आई है। मंगलवार सुबह ग्राम प्रधान मोहम्मद मुसीब के नेतृत्व में ग्रामीणों ने अधिशासी अभियंता के कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा।
ग्राम प्रधान ने बताया कि गांव में लगे बिजली के तार पूरी तरह जर्जर हो चुके हैं। इससे कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। उमस भरी गर्मी में ओवरलोडिंग के कारण बिजली की समस्या लगातार बनी हुई है।
प्रधान ने कहा कि गांव में अधिक क्षमता का ट्रांसफॉर्मर लगाने की आवश्यकता है। ग्रामीणों ने जर्जर तारों को बदलने और बिजली लोड बढ़ाने की मांग की है।
इस मामले में अधिशासी अभियंता अजय मौर्य ने कहा कि उन्हें ज्ञापन मिल गया है। वे टीम भेजकर जांच करवाएंगे और समस्या का जल्द समाधान करेंगे।