नगर बाजार में भव्य शोभायात्रा के साथ नौ दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान प्रारम्भ
आदर्श नगर पंचायत नगर बाजार में स्थित हनुमानगढ़ी मंदिर पर भव्य शोभायात्रा के साथ हनुमान जी की प्रतिमा प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर आयोजित नौ दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान का शुभारंभ हुआ। रविवार को निकली भव्य शोभायात्रा के दौरान समूचा क्षेत्र पूरी तरह भक्ति रस में डूबा नजर आया। महिलाएं और कन्याएं सर पर कलश धारण किए हुए समूचे क्षेत्र को पूरी तरह से भक्ति में कर दिया और कलश को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कार्यक्रम स्थल पर स्थापित किया।
शोभायात्रा की शुरुआत नगर बाजार हनुमानगढ़ी मंदिर से हुई से हुई। यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाओं व कन्याओं ने भाग लिया। जगह-जगह श्रद्धालुओं ने कलश यात्रियों का स्वागत किया। ढोल-नगाड़ों और शंख ध्वनि के बीच वातावरण पूरी तरह राममय हो गया। श्रद्धालुओं ने जय श्रीराम और बजरंग बली की जय के नारे लगाते हुए शोभायात्रा को भव्यता प्रदान की।
शोभा यात्रा कार्यक्रम में चेयरमैन नीलम सिंह राना, वरिष्ठ समाजसेवी राना दिनेश प्रताप सिंह, कपिलदेव सिंह मम्मू, जगदीश पाण्डेय, श्रुति अग्रहरि, दिलीप शर्मा, शिवम् कसौधन, संजय पाण्डेय सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग सम्मिलित हुए।
थाना प्रभारी नगर देवेंद्र सिंह, उपनिरीक्षक बृजमोहन सिंह, विकास राव हेड कांस्टेबल कुंवर बहादुर यादव, अरविंद पटेल, अनिल चौधरी, उमेश चंद्र राय, महिला कांस्टेबल पूजा आदि सुरक्षा व्यवस्था में मौजूद रहे।