Type Here to Get Search Results !

खादी संस्थान की गिरी बिल्डिंग, कई लोग घायल

 फतेहपुर में खादी सेवा संस्थान की पुरानी बिल्डिंग ढही, महिला मजदूर की मौत, 5 घायल

प्रशासन ने जांच के दिए आदेश, निर्माण कार्य में सुरक्षा मानकों की अनदेखी उजागर



उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में शुक्रवार आज एक हुए दर्दनाक हादसे ने निर्माण कार्य में लापरवाही की पोल खोल दी। सदर कोतवाली क्षेत्र के आईटीआई रोड पर स्थित खादी सेवा संस्थान की 60 साल पुरानी बिल्डिंग अचानक गिर पड़ी, जिसमें मलबे के नीचे दबकर एक महिला मजदूर की मौत हो गई और पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

 तीन महीने पहले इस बिल्डिंग को 'कंडम' घोषित कर दिया गया था। डेढ़ महीने पूर्व यहां नया निर्माण कार्य शुरू हुआ था। शुक्रवार आज को मजदूर पुराने ढांचे को तोड़ते हुए आरसीसी बिल्डिंग के पिलर खड़े कर रहे थे, तभी दोपहर करीब 5 बजे बिल्डिंग का एक बड़ा हिस्सा अचानक भरभराकर गिर गया।


गर्मी और लापरवाही बनी काल

घटनास्थल पर मौजूद मजदूरों ने बताया कि तेज गर्मी के चलते कुछ लोग छांव में बैठ गए थे जबकि ऊपर मिक्सर मशीन में मसाला तैयार हो रहा था। इसी दौरान बिल्डिंग का हिस्सा गिर पड़ा। वहीं, राजमिस्त्री ओमप्रकाश ने बताया कि मजदूरों को कोई भी सुरक्षा उपकरण मुहैया नहीं कराए गए थे, नंगे हाथ और बिना हेलमेट के काम चल रहा था।


6 मजदूर निकाले गए, एक की मौत

रेस्क्यू अभियान के दौरान मलबे से कुल 6 मजदूरों को निकाला गया। इनमें गडरियन पुरवा निवासी महिला मजदूर अलका की मौत हो गई, जबकि राम कुमार (सिकंदरपुर), पप्पू (चांदपुर), संजय, राम सेवक और कल्लू गंभीर रूप से घायल हैं। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

फतेहपुर के एसपी धवल जायसवाल ने बताया कि यह भवन खादी ग्राम उद्योग की नहीं, बल्कि खादी सेवा संस्थान की संपत्ति है और निर्माण कार्य पीडब्ल्यूडी इंजीनियर अमितेश की निगरानी में चल रहा था। उन्होंने कहा, "अगर सुरक्षा मानकों का पालन नहीं हुआ है तो दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।"


घटना की जानकारी मिलते ही अपर जिलाधिकारी, सीओ और नगर मजिस्ट्रेट मौके पर पहुंचे। देर शाम तक मलबा हटाने का काम चलता रहा। जिला प्रशासन ने पीडब्ल्यूडी से रिपोर्ट तलब करते हुए जांच के आदेश दिए हैं।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad