-हरदोई में चोरी के आरोपों की सोशल मीडिया पर फैली खबर 2 लोगों ने लगाई फांसी 1 की मौत दूसरा बचाया गया,अतुल ज्वेलर्स ने अपने कर्मचारी पर लगाया था करोड़ों का सोना चोरी करने का इल्जाम
-उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में दो युवकों ने घर के अंदर रस्सी के सहारे फांसी लगा ली।जिससे एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरे युवक को बचा लिया गया है और उसका इलाज किया गया।परिजनों का आरोप है कि एक ज्वेलर्स के यहां करोड़ों के गोल्ड की चोरी में दोनों युवकों ने सोशल मीडिया पर अपना नाम देखा और झूठे आरोपों से परेशान होकर फांसी लगा ली।पुलिस का कहना है कि चोरी की FIR लिखी गई है जिसमें इन लोगों का नाम नहीं है न पूछताछ की गई।शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
सनसनीखेज वारदात हरदोई के कोतवाली शहर इलाके के सिनेमा रोड की है।यहां पर अतुल ज्वेलर्स की दुकान पर करोड़ों का सोना चोरी होने की जानकारी बाहर आई तो चर्चाएं आम हुई।इसके बाद कर्मचारी के करीबी अरविन्द गुप्ता निवासी सराय थोक पश्चिम ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली जबकि उसके दूसरे साथी बाकू को बचा लिया गया है।मृतक के परिजन का आरोप है कि मृतक के नाम सोशल मीडिया पर चोरी का झूठा इल्जाम लगाया था और जब सोशल मीडिया पर यह देखा तो आहत होकर उसने आत्महत्या कर ली।पुलिस का कहना है कि चोरी की FIR लिखी गई है जिसमें इन लोगों का नाम नहीं है न पूछताछ की गई।एएसपी पूर्वी नृपेंद्र कुमार ने बताया कि चोरी की FIR लिखी गई है जिसमें इन लोगों का नाम नहीं है न पूछताछ की गई।शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।