कैलवरी आइडियल स्कूल हरैया के छात्रों का आईसीएसई परीक्षा में शानदार प्रदर्शन,
स्कूल के बच्चों का 99.9% रिजल्ट
दिव्यशिका, डॉली और सनाया ने बढ़ाया जिले का मान
कैलवरी आइडियल स्कूल हरैया के छात्रों ने आईसीएसई बोर्ड की कक्षा 10वीं की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय और जिले का नाम रोशन किया है। स्कूल का कुल परीक्षा परिणाम 99.9% रहा, जिसे लेकर छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों में जबरदस्त उत्साह का माहौल है।
विद्यालय की छात्रा दिव्यशिका चौधरी ने 91 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया, वहीं डॉली पटेल ने 90.2 प्रतिशत और सनाया सिंह ने 89.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टॉपर्स की सूची में अपना स्थान पक्का किया। इन छात्राओं की मेहनत और लगन ने स्कूल के शैक्षणिक स्तर को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है।
विद्यालय के प्रबंध निदेशक ने सभी सफल छात्रों को बधाई देते हुए कहा, कड़ी मेहनत और लगन से बेहतर परिणाम अवश्य हासिल कर सकते हैं। शिक्षा शेरनी का दूध है, जो जितना पिएगा, उतना ही आगे बढ़कर गर्जेगा।"
इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं ने छात्रों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। स्कूल परिसर में इस उपलब्धि को लेकर खुशी और गर्व का वातावरण बना हुआ है।