पृथ्वी दिवस पर इंडियन रेडक्रास सोसायटी ने किया पौधरोपण
पृथी को हरा भरा रखना हम सबकी जिम्मेदारीपृथ्वी को सूर्य की हानिकारक किरणों से बचाने के लिये करें पौधरोपण
वायस चेयरमैन डा. एल.के. पाण्डेय, राजेश कुमार ओझा ने कहा धरती को हरा भरा रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। संचिव रंजीत श्रीवास्तव ने कहा पौधरोपण का क्षेत्र बहुत व्यापक है, मिल जुलकर जिम्मेदारी निभाने से लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। उत्तर प्रदेश की आदित्यनाथ सरकार ने पौधरोपण की दिशा में ना कीर्तिमान स्थापित किया है। इसी तरह हर नागरिक को आगे आना होगा। उन्होने कहा सोसायटी की ओर से व्यापक पौधरोपण अभियान चलाकर इसे गति प्रदान किया जायेगा। पौधरोपण के समय प्रमुख रूप डा. मनोज सिंह, प्रशान्त चौधरी, अजय चौधरी, इशान, सतेन्द्र कुमार दूबे, उद्योग उपायुक्त हरेन्द्र प्रताप, जितेन्द्र कुमार गौतम, हरिश्चन्द्र शुक्ला, इलियास अहमद, अनिल कुमार सरोज, शुभम सिंह शिवाकर आदि उपस्थित थे।