उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद पुलिस ने अपराधियों पर शिकंजा करते हुए ग्रामीण क्षेत्र में 55 पेशेवर अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली है।
बताया जा रहा है कि जनपद या जनपद से बाहर अपराध में लिप्त पेशेवर अपराधी जो प्रॉपर्टी विवाद, चोरी, लूट, डकैती और गौकशी जैसे अपराधों में लिप्त हैं उनके विरुद्ध हिस्ट्रीशीट खोलने की यह कार्रवाई की गई है। जिसके चलते पुलिस उनपर अपना शिकंजा कस सके।
आपको बता दे की मुजफ्फरनगर एसएसपी अभिषेक सिंह के नेतृत्व में जनपद की पुलिस लगातार अपराधियों पर शिकंजा कसने की जुगत में जुटी हुई है। जिसके चलते अमूमन रोजाना यहां की पुलिस मुठभेड़ के दौरान अपराधियों को घायल कर गिरफ्तार करने का काम करती आ रही है। इसी क्रम में अब ग्रामीण क्षेत्र में 1 माह के अंदर 55 पेशेवर अपराधियों की पुलिस ने हिस्ट्रीशीट खोलने का काम किया है।
जिसकी जानकारी देते हुए एसपी ग्रामीण आदित्य बंसल ने बताया है विगत एक माह में श्रीमान एसएसपी महोदय द्वारा देहात जोन के 55 पुराने जो पेशेवर अपराधी हैं जो प्रॉपर्टी ओफेसिस में जैसे की चोरी लूट डकैती या गोकशी जैसे संघन अपराधों में सलिप्त हैं ऐसे अपराधियों की हिस्ट्रीशीट 55 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है अब इन अपराधियों पर लगातार निगरानी रखी जाएगी यह अपराध नियंत्रण हेतु यह प्रीवेंटिव कार्रवाई की गई यह वह अपराधी हैं जिनके हाल फिलहाल में पिछले 3 साल में यह जो एक्टिव थे और लगातार हमारे जनपद में या अन्य जनपदों में विभिन्न प्रकार के प्रॉपर्टी ऑफेंसिस जैसे या गौकशी जैसे अपराध कर रहे थे।