Type Here to Get Search Results !

खौफनाक साजिश का इस तरह हुआ अंत

..लव, सेक्स, फ़िर धोखा, पति ने ही किराए के किलर से कराई पत्नी की हत्या



 बदायूं में एक महिला डांसर से प्यार होने पर एक व्यक्ति ने लिव इन रिलेशनशिप में रहने का फैसला लिया और 4 साल तक लिव इन में रहे और और एक बेटा भी पैदा हुआ इसके बाद विवाद होने लगा वही महिला डांसर के पति ने अपने साथियों के साथ मिलकर महिला डांसर की हत्या कर कर शव खेत मे दबा दिया। और मुस्कान के अन्य परिजनों के साथ मिलकर पुलिस को अपहरण की शिकायत की और महीना तक झूठा नाटक करता रहा।


 आपको बता दें पहले मुस्कान नाम की लड़की क़ो रिजवान ने एक स्टेज शो में डांस करते हुए देखा जिसे देख क़र प्यार हो गया फ़िर बातचीत हुई दोनों की बातें प्यार मेँ बदल गई चूँकि मुस्कान के माता पिता के इंतकाल के बाद कोई बारिश नहीं था और लिव-इन रिलेशनशिप मै रहने का फैसला क़र लिया एक साथ रहे।

संबंध बने फ़िर एक बेटा पैदा हुआ करीब साल 4 साल बाद रिजवान् का मुस्कान से दिल भर गया और बह मुस्कान से छोटी छोटी बातों पर झगड़ा करने लगा बात आगे ज्यादा बड़ गई रिजवान मुस्कान से छुटकारा पाना चाहता था दोनों के बीच विवाद मेँ तय हुआ की रिजवान् से मुस्कान दूर चली जाए तथा बेटे के लिए हर महीने 10 हज़ार रूपये खर्चा देगा मुस्कान 10 हजार रूपये के ख़र्चा से संतुष्ट नहीं थी बह अपने लिए तथा अपने बेटे के लिए 40 हजार रूपये महीने की डिमांड क़र रही थी रिजवान के दिमाग मेँ शैतानी आइडिया आया की मुस्कान क़ो कैसे ही ठिकाने लगाकर छुटकारा पाया जाए ।


 रिजवान ने किराए के दो किलर 70 - 70 हज़ार मेँ तय किये प्लान किये हुए हिसाब से रिजवान 19 फ़रवरी क़ो मुस्कान क़ो लेकर नरुउ गाँव के जंगल मेँ लें आया बहाँ पर पहले से मैजूद किलर रामोतार एबं राधेश्याम तथा रिजवान् ने मुस्कान के दुपट्टे से गला घोट मौत के घाट उतार क़र बही जमीन मेँ दफना दिया फ़िर स्वयं मुस्कान के परिजनों के साथ मिलकर थाने मेँ 28 फ़रवरी क़ो अपहरण की तहरीर दी तथा पुलिस और परिबार के साथ मिलकर मुस्कान क़ो खोजने का झूठा नाटक महीनो तक करता रहा समय बीत जाने के बाद मुस्कान क़ो खोजते खोजते पुलिस थक हार के बैठ चुकी अचानक पुलिस की शक की सुई रिजवान् पर घूमने लगी पुलिस ने रिजवान क़ो बुलाकर सख्ती से पूँछताँछ की तो रिजवान् टूट गया और सारी सच्चाई का राज उगल दिया पुलिस ने आरोपियों के निशान देहि पर शब क़ो जंगल से उखाड़वाया जिसके बाद पुलिस ने अब तीनो आरोपियों क़ो सलाखो के पीछे भेज दिया है ।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad