फतेहपुर नगर पालिका परिषद में भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप, ठेकेदारों ने खोला मोर्चा
फतेहपुर जिला नगर पालिका परिषद सदर में भ्रष्टाचार और पक्षपात के गंभीर आरोप सामने आए हैं। स्थानीय ठेकेदारों ने परिषद के अधिकारियों और कर्मचारियों पर कमीशनखोरी और कार्यों में अनियमितता का आरोप लगाते हुए मोर्चा खोल दिया है एस.आर. इंटरप्राइजेज के संचालक अंकित मिश्रा व उनकी मां राजेश्वरी देवी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर परिषद पर कई गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना है कि उनकी फर्म द्वारा कराए गए कार्यों का भुगतान अब तक नहीं किया गया है, जबकि उनके घर में कई लोग बीमार हैं और इलाज दिल्ली में चल रहा है। अंकित मिश्रा ने बताया कि नगर पालिका परिषद में ठेकेदारों के साथ पक्षपात किया जा रहा है। कई ठेकेदारों से एडवांस में कमीशन मांगा जा रहा है। नाला सफाई के टेंडर को लेकर भी अनियमितताएं उजागर हुई हैं, जहां पहले से तय फर्म को टेंडर देने की तैयारी थी, केवल औपचारिकता निभाई जा रही है। गौरतलब है कि 24 घंटे पहले हुई परिषद की बोर्ड बैठक में बजट को लेकर जमकर हंगामा हुआ था। करीब 12 घंटे की बैठक के बावजूद सहमति नहीं बन पाई, लेकिन अंत में बजट प्रस्ताव पारित करवा लिया गया।