विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर जिले में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया ।नगर पंचायत बनकटी में विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर स्वच्छ वातावरण समिति के सदस्यों के साथ एक संगोष्ठी आयोजित की गई ।इसके पश्चात पौधरोपण का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया ।इस अवसर पर नगर पंचायत के विभिन्न जगहों पर पौधरोपण किया गया और इसके पश्चात प्राथमिक स्वास्थ्य व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर बेहतर ढंग से साफ सफाई कर लोगों को स्वच्छता का संदेश भी दिया गया है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से आशीष श्रीवास्तव, प्रवेश कुमार दुबे, दीपिका वर्मा, राधेश्याम गुप्ता, विष्णु देव, भगवानदीन, दीनदयाल ,सफीक ,देवेंद्र पांडेय,रामचंद्र पांडेय सहित अन्य लोग मौजूद रहे।