वार्षिक परिणाम वितरण समारोह 2024-25: विद्यार्थियों ने दिखाया शानदार प्रदर्शन
विद्यालय में वार्षिक परिणाम वितरण समारोह 2024-25 का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन का बेहतरीन प्रदर्शन किया। इस वर्ष कई छात्रों ने 97% से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया।
विद्यालय की टॉपर अंशिका गौतम (नर्सरी क्लास) रहीं, जिन्होंने 100% अंक प्राप्त कर सबसे उच्च स्थान प्राप्त किया। वहीं, आर्या कसौधन (कक्षा 7) ने 99.88%, रूपेश वर्मा (कक्षा 8) ने 99.50%, ऋद्धिमा चौधरी (कक्षा 7) ने 99.06%, और मो. कैश (कक्षा 8) ने 99.38% अंक हासिल किए।
अन्य उच्च प्रदर्शन करने वाले छात्र:
आराश्या पटेल (UKG) - 99.42% , नयरा गुप्ता (कक्षा 1) - 99% , याशिका यादव (कक्षा 6) - 98.81% , अजितेश सिंह (कक्षा 3) - 98.20% , किन्जल यादव (कक्षा 5) - 98.31% , शाश्वत कसौधन (कक्षा 4) - 98.36% , ऋद्धि पांडेय (कक्षा 9) - 97% , नित्या कसौधन (कक्षा 9) - 96% और कई अन्य छात्रों ने भी 97% से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया।
"स्टूडेंट ऑफ द ईयर" का खिताब मो. कैश को मिला
कक्षा 8 के छात्र मो. कैश ने 99.38% अंक प्राप्त कर शानदार प्रदर्शन किया और पूरे वर्ष विभिन्न गतिविधियों में भाग लेकर विद्यालय का नाम रोशन किया। उन्होंने इंटरनेशनल मैथ ओलंपियाड में गोल्ड मेडल जीता, स्टेट लेवल विद्यार्थी विज्ञान मंथन में सफलता प्राप्त की, जिससे उन्हें IIIT प्रयागराज में विद्यालय का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला।
इसके अलावा, उन्होंने इंटरनेशनल साइंस ओलंपियाड समेत कई प्रतियोगिताओं में गोल्ड मेडल जीते। उनकी मेहनत और समर्पण को देखते हुए विद्यालय ने उन्हें "स्टूडेंट ऑफ द ईयर" के खिताब से सम्मानित किया।
विद्यालय प्रबंधन ने सभी छात्रों को उनकी शानदार उपलब्धियों के लिए बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।