घुड़चढ़ी में अश्लील डांस का विरोध करने पर युवक की चाकू से गोद कर हत्या
मेरठ में देर रात मुंडाली थाना क्षेत्र में नशे में चूर दबंगों ने एक युवक की चाकू से हत्या कर दी। युवक का कसूर सिर्फ इतना था कि वह घुड़चढ़ी में शामिल दबंगों द्वारा अपने घर के सामने अश्लील डांस करने का विरोध कर रहा था। मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आधा दर्जन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
दरअसल, घटना मुंडाली थाना क्षेत्र के बड़ला कैथवाड़ा गांव की है। जहां देर रात गांव के रहने वाले राजेश के पुत्र शिवम की घुड़चड़ी हो रही थी। आरोप है कि घुड़चड़ी में नशे में धुत कुछ युवक अश्लील डांस कर रहे थे। इसी दौरान घुड़चड़ी गांव के रहने वाले दर्शन के घर के बाहर से निकली। जहां दर्शन के पुत्र कोशिंदर ने बारातियों द्वारा किए जा रहे अश्लील डांस का विरोध किया। आरोप है कि इसके बाद गांव के ही रहने वाले संदीप व प्रदीप पुत्र रिशिपाल, मुकेश, किरणपाल, राजेश पुत्र रणवीर और निर्भय पुत्र मुकेश लाठी-डंडे और धारदार हथियार लेकर कोशिंदर के घर में घुस गए। जहां आरोपियों ने कोशिंदर की पिटाई करते हुए उसे चाकू मारकर घायल कर दिया। बदहवास परिजन घायल कोशिंदर को लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के बाद अस्पताल पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक के पिता ने आधा दर्जन आरोपियों को नामजद करते हुए हत्या की तहरीर दी है। जिस पर मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
इस घटना के बाद एसपी देहात राकेश मिश्रा का कहना है कि आपसी कहासुनी में एक युवक की हत्या हुई है इस मामले में परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है दोषी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ।