एक्शन मोड़ पर नजर आए बागपत के कप्तान सूरज कुमार राय, ताबड़तोड़ छापेमारी कर किया अवैध असलाह बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, भारी मात्रा मे असलाह ओर उपकरण बरामद
नए कप्तान की बदमाशों के खिलाफ कार्यवाही से बदमाशों मे दहशत बनी हुई है, अपराधिक घटनाओ को अंजाम देने वाले बदमाश या तो अब भूमिगत हो जायेगे या फिर बदमाशों को सलाखो के पीछे भेज दिया जाएगा। नए कप्तान के निर्देश पर पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी करते हुए अवैध असलाह बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है, इतना ही नहीं पुलिस ने जहां भारी मात्रा में तमंचे, पिस्टल और कारतूस बरामद किए हैं, वहीं पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है। बताया जा रहा है कि, काफी समय से बागपत कोतवाली क्षेत्र के चमरावल रोड पर बंद पड़े भट्ठे मे बदमाशों द्वारा एक फैक्ट्री बनाकर अवैध रूप से असला बनाया जा रहा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी करते हुए 39 तमंचे, एक पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ-साथ अवैध हथियार बनाने के उपकरण भी बरामद किए हैं। पुलिस की कार्रवाई से व्यापारियों ने रात की सांस ली है।