बस्ती जिले के उभाई में एक किशोर की मौत का मामला लगातार राजनीतिक रंग लेता जा रहा है।मौत के पीछे पुलिस की पिटाई असली वजह बताई जा रही है ।हालांकि इस मामले में मजिस्ट्रेटियल जांच भी शुरू हो गई है ।वहीं लगातार परिजनों के घर पर सपा ,कांग्रेस सहित अन्य तमाम दलों के बड़े नेता पहुंच रहे हैं।
इस मामले में हरैया विधायक अजय सिंह पर एक सिपाही को बचाने का भी आरोप तेजी से लगाया जा रहा है ।जिस पर हरैया विधायक अजय सिंह ने आज उभाई गांव में पहुंचकर परिवार के लोगों से मुलाकात किया उनका दर्द सुना है।
विधायक में जानकारी देते हुए बताया कि मेरा कोई गनर वह सिपाही नहीं था जिस पर पिटाई का आरोप है ।इसके साथ ही विधायक ने कहा कि जिस थानाध्यक्ष को बचाने का आरोप लगाया जा रहा है वह केवल सिंह लिखता है ,जबकि वह मेरा कोई रिश्तेदार नहीं है वह सैथवार बिरादरी का है ।इसके साथ ही विधायक ने कहा कि वह पीड़ित परिवार के साथ पहले दिन से खड़े थे और आगे भी खड़े रहेंगे। उन पर जो लोग भी जातीय राजनीति का आरोप लगा रहे हैं वह सभी आरोप पूरी तरह निराधार है।