आप सांसद संजय सिंह केस, बिना अनुमति जनसभा करने का मामला
आदर्श चुनाव आचार संहिता और महामारी अधिनियम के उल्लंघन के मामले में राज्यसभा सांसद संजय सिंह 13 फरवरी 25 को भी कोर्ट में नहीं हुए पेश। सदन की कार्यवाही में व्यस्त होने का दिया हवाला, कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए अगली तारीख 21 फरवरी 25 नियत की है। जो कि आज का दिन है मालूम हो की..
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान 13 अप्रैल 2021 को बंधुआ कला थाना क्षेत्र के हसनपुर में आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी सलमा बेगम के पक्ष में बिना अनुमति जनसभा करने के आरोप में तत्कालीन एसओ प्रवीण कुमार यादव ने यह केस दर्ज कराया था, जिसमें आरोपियों पर मुकदमा विचाराधीन है। सांसद समेत अन्य 13 आरोपियों के नहीं हाजिर आने से सुनवाई कई बार टल चुकी है। वही आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह का कहना है कि फर्जी तरीके से मेरे ऊपर आचार संहिता का मामला दर्ज कराया गया है आज उसी की पेशी थी जिसके लिए मैं हाजिर हुआ हूं। लेकिन कोड vacent होने के चलते सुनाई नहीं हो सकी और आगामी डेट 3 मार्च 2025 लगा दी गई थी जो कि आज का दिन है ।
अधिवक्ता मदन कुमार सिंह ने बताया कि पिछली तारीख को डिस्चार्ज प्रार्थना पत्र दिया गया है शेष बचे हुए 12 व्यक्तियों का डिस्चार्ज प्रार्थना पत्र आज दिया गया है सभी की सुनवाई आगामी डेट 17 मार्च 2025 नियत की गई है।