लन्दन से लौटे पति की पत्नी ने अपने प्रेमी संग मिलकर की निर्मम हत्या,शव को ड्रम में डालकर सीमेंट से किया था सील
मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना इलाके में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. मर्चेंट नेवी में कार्यरत सौरभ कुमार की पत्नी मुस्कान ने अपने प्रेमी मोहित के साथ मिलकर उनकी हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद शव को ड्रम में डालकर सीमेंट से सील कर दिया. पुलिस ने मकान मालिक की सूचना पर जब घर का दरवाजा तुड़वाया, तो अंदर से तेज बदबू आ रही थी
सौरभ कुमार मेरठ के इंद्रानगर सेकेंड के रहने वाले थे. उन्होंने मुस्कान से लव मैरिज की थी, जिससे परिवार नाराज था और उन्हें बेदखल कर दिया गया था. शादी के बाद सौरभ अपनी पत्नी और 6 साल की बेटी पीहू के साथ किराए के मकान में रह रहे थे.
सौरभ मर्चेंट नेवी में लंदन पोस्टेड थे और 24 फरवरी को भारत लौटे थे. अगले दिन 25 फरवरी को मुस्कान का जन्मदिन था. मोहल्ले के लोगों से उसने कहा था कि वह अपने पति के साथ हिमाचल घूमने जा रही है, लेकिन हकीकत कुछ और ही थी.
पड़ोसियों ने बताया कि 10 दिन से घर बंद था और मुस्कान कहीं नजर नहीं आई. मंगलवार को मकान मालिक को घर से तेज दुर्गंध आई, तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अंदर जाकर देखा, तो वहां एक बड़ा ड्रम रखा था, जिससे बदबू आ रही थी.
पुलिस ने हथौड़े और ड्रिल मशीन से ड्रम तोड़ा, तो उसमें से सौरभ का शव बरामद हुआ. ड्रम के मुंह को सीमेंट से इस तरह बंद किया गया था कि उसे खोलने में पुलिस को करीब डेढ़ घंटे लग गए. हत्या के बाद मुस्कान ने अपने प्रेमी मोहित के साथ घूमने का बहाना बनाया और घर में ताला लगाकर चली गई. पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. मकान मालिक और अन्य किरायेदारों से भी पूछताछ की जा रही है. पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में मामला अवैध संबंधों और संपत्ति विवाद से जुड़ा लग रहा है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की जांच जारी है.
घटना के बाद एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि मर्चेंट नेवी में कार्यरत सौरभ कुमार अपने घर मेरठ आए हुए थे तभी से अचानक गायब हो गई तो आज पत्नी को पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया तो सौरभ की हत्या का राज पास हो गया अब पुलिस ने पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है ।