सुल्तानपुर में दरोगाओं के हाथ पैर तोड़कर सुल्तानपुर पहुंचने के बयान पर कांग्रेसियों ने मांगा कैबिनेट मंत्री संजय निषाद से इस्तीफा
कैबिनेट मंत्री संजय निषाद के बयान पर कांग्रेस कार्यकर्ता हुए आक्रामक। कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर एडीएम प्रशासन गौरव शुक्ला को दिया ज्ञापन। ज्ञापन के जरिए कैबिनेट मंत्री पद से इस्तीफा दिए जाने की उठी आवाज़। सीतापुर में पत्रकार की हत्या के मामले में निष्पक्ष जांच और कार्रवाई की जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने उठाई मांग। दरोगाओं के हाथ पैर तोड़कर सुल्तानपुर पहुंचने के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद के बयान पर आक्रामक हुए कांग्रेस कार्यकर्ता। योगी सरकार से अधिकारियों के कार्य प्रणाली में विधायकों का हस्तक्षेप बंद कराए जाने की मांग।
कांग्रेस जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा के नेतृत्व में कार्यकर्ता शुक्रवार को सड़क पर उतरे हैं। कैबिनेट मंत्री संजय निषाद के बयान की निंदा करते हुए उनके इस्तीफा की मांग उठाई गई है। अभिषेक सिंघाना जिला अध्यक्ष ने कहा कि यह घर नंदनीय बयान है योगी सरकार के एक मंत्री का। ऐसे में योगी सरकार को मंत्री से इस्तीफा लेना चाहिए। सीतापुर में पत्रकार की हुई हत्या के मामले में योगी सरकार की तरफ से की गई अब तक की कार्रवाई पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने संतुष्टि जाहिर की। कार्यकर्ताओं ने कहा कि हर हाल में सख्त से सख्त कार्रवाई सुनिश्चित किया जाना चाहिए। हर हाल में ऐसे गुनहगारों को सजा मिलनी चाहिए। अपर जिलाधिकारी प्रशासन गौरव शुक्ला को ज्ञापन दिया गया है।