Type Here to Get Search Results !

हाई टेंशन की चपेट में आई बारात,दूल्हा बेहोश

हाई टेंशन तार की चपेट में आई बारात, दो मजदूर की मौत, दूल्हा बेहोश।



 जनपद आज़मगढ़ में बरदह थाना क्षेत्र के भैंसपुर गांव में आज रात एक दर्दनाक हादसे में हाई टेंशन तार की चपेट में आने से रोड लाइट रथ का गमला उठाये दो मजदूरों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, तो वहीं दूल्हा बेहोश हो गया। इस घटना से पूरी शादी में भगदड़ मच गई, जहां चीख पुकार मचाने लगी। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

 आजमगढ़ जिले में मेंहनगर थाना क्षेत्र के कुसमीलिया गांव से बारात बरदह थाना क्षेत्र के भैंसपुर गांव में लालचंद सरोज के घर आई। तय समय पर बारात पहुंची बारातियों के नाश्ता पानी करने के बाद दूल्हा रथ पर बैठा और बारात लालचंद सरोज के दरवाजे के लिए निकल गई। रोड लाइट रथ का गमला मजदूर अपने सर पर उठाए थे, बारात अभी कुछ दूर ही पहुंची थी कि गमला रोड से गुजरे 11000 वोल्ट के हाई टेंशन तार की चपेट में आ गया, जिससे गमले सहित पूरे रथ में करंट उतर गया जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक बुरी तरीके से झुलसे जवाहर नगर वार्ड मेंहनगर निवासी गमला उठाये मजदूर गोलू 17 वर्ष व मंगरु 25 वर्ष की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई और पूरे बारात में भगदड़ मच गई। चारों तरफ चीख पुकार होने लगी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे मे लेकर पीएम के लिए भेजा तथा जांच पड़ताल में जुट गई।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad