Type Here to Get Search Results !

मुठभेड़ में 2 बदमाश कुछ इस तरह हुये गिरफ्तार

 इटावा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो अभियुक्तों को मुठभेड़ के दौरान किया गया गिरफ्तार



इटावा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में दो अभियुक्तों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के पास से 2 तमंचा, 2 खोखा व 3 जिंदा कारतूस, 1 मोबाइल फोन एवं 26,700 नगद बरामद किए गए हैं।


 पुलिस ने बताया कि थाना जसवंत नगर पुलिस द्वारा सराय भूपत रेलवे क्रॉसिंग के पास संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही थी, तभी बाइक पर बैठकर आ रहे अभियुक्त को पुलिस द्वारा रुकने का इशारा किया गया। लेकिन अभियुक्त पुलिस को देखकर भागने लगे और पुलिस से खुद को घिरता देख अभियुक्तों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।


पुलिस ने जवाबी फायरिंग की और अभियुक्त प्रभुदयाल उर्फ अजय के दाहिने पैर में गोली लग गई। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया और उन्हें जेल भेजने की कार्रवाई की गई है।


गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान प्रभुदयाल उर्फ अजय और रवि के रूप में हुई है, जो आगरा के निवासी हैं। पुलिस ने बताया कि दोनों अभियुक्त कई मामलों में शामिल थे और उनके ऊपर जनपद आगरा एवं इटावा में कई मुकदमे पंजीकृत हैं।


 एसपी सिटी अभय नाथ त्रिपाठी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों अभियुक्त काफी शातिर किस्म के हैं और उनके ऊपर पूर्व से कई मुकदमे पंजीकृत हैं। उन्होंने बताया कि सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को उत्साह वर्धन के लिए ₹10000 की राशि से पुरस्कृत किया गया है।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad