मथुरा में चलती कार में लगी भीषण आग , सवारियों ने व चालक ने कूदकर बचाई जान
मथुरा के आगरा-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर छाता के पास एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। चेतक अकादमी के सामने एक चलती कार अचानक आग का गोला बन गई, जिसमें सवार तीनों यात्रियों ने कूदकर अपनी जान बचाई।
घटना के मुताबिक, राजस्थान के विसावर निवासी वकील पहाड़िया टैक्सी कार से दिल्ली से राजस्थान जा रहे थे। उनके साथ विसावर के नंदकिशोर जोशी और बल्लभगढ़ के पिंटू भी सवार थे। रास्ते में कार की मीटर में स्पार्किंग हुई और अचानक आगे के हिस्से से धुआं निकलने लगा। चालक ने तुरंत कार रोकी और सभी यात्री बाहर निकल गए।
देखते ही देखते आग की लपटें बढ़ती गईं और कार पूरी तरह आग का गोला बन गई। हादसे में कार में रखे सभी जरूरी कागजात जलकर राख हो गए। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड को सूचित किया। हालांकि, दमकल की गाड़ी पहुंचने से पहले ही कार पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी।
घटना के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुछ देर के लिए यातायात प्रभावित हुआ। आसपास के लोग और हाईवे पर गुजर रहे वाहन चालक भी रुककर घटना को देखते रहे।