उत्तर प्रदेश सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट अंतरराष्ट्रीय फिल्म का शिलान्यास करेगे मुख्य मंत्री, निर्माणकर्ता कंपनी ने शिलान्यास के लिए अनुरोध किया
नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के शुरू होने के साथ, उत्तर प्रदेश सरकार दूसरा ड्रीम प्रोजेक्ट अंतरराष्ट्रीय फिल्म सिटी निर्माण कार्य शुरु हो जायेगा. निर्माणकर्ता कंपनी के लिए बोनी कपूर और सीईओ आशीष भूटानी ने यमुना विकास प्राधिकरण के सीईओ से जमीन का कब्जा पत्र प्राप्त किया, इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए बोनी कपूर ने कहा कि हमने मुख्य मंत्री से शिलान्यास के लिए अनुरोध किया है, वो जो समय देगें हमारी तैयारी पूरी है, तभी शिलान्यास किया जायेगा.
यमुना विकास प्राधिकरण के सीईओ से जमीन का कब्जा पत्र प्राप्त करने के साथ अंतरराष्ट्रीय फिल्म सिटी के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल हो गयी है, फिल्म सिटी का पूरा डिजाइन कनाडियन कंपनी फोरेक ने बनाया है। यह वही कंपनी है, जिसने यूनिवर्सल स्टूडियो और डिजनीलैंड को डिजाइन किया है। इसका शिलान्यास और निर्माण मुख्य मंत्री की उपल्ब्धता पर किया जायेगा, इसके लिए मुख्यमंत्री से शिलान्यास के लिए अनुरोध किया गया है ।
यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण के सेक्टर-21 में एक हजार एकड़ में अंतरराष्ट्रीय फिल्म सिटी प्रस्तावित है। पहला चरण 230 एकड़ और दूसरा चरण 670 एकड़ में बनना है। फिल्म सिटी के दूसरे चरण में 250 एकड़ में ॐ बनाया जाएगा। यह ॐ का प्रतीक इतना बड़ा होगा कि इसे अंतरिक्ष से भी देखा जा सकेगा।
फिल्म सिटी का निर्माण पर बोनी कपूर ने कहा कि इसका निर्माण वर्ल्ड क्लास रहेगा, जिसमें सिर्फ हिंदुस्तान के नहीं बाहर के भी फिल्म मेकर्स जाकर फिल्म बना सके. फिल्म सिटी की खासियत बताते हुए बोनी कपूर कहते हैं कि यहां स्टूडियो के अलावा यहां पर इंस्टिट्यूट बनाया जाएगा, जिसमें स्थानीय लोगों को ट्रेंड किया जाएगा और उन्हें फिल्म निर्माण के सभी पहलुओं की जानकारी दी जाएगी जिससे जिससे स्थानीय लोगों को अवसर मिलेगा और रोजगार ही मिलेगा यह हमारा एक मुख्य उद्देश्य है. फिल्म सिटी का निर्माण 3 सालों के अंदर फिल्म सिटी का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा
उत्तर प्रदेश सांस्कृतिक रूप से एक समृद्ध प्रदेश है यहां फिल्म सिटी बनने के बाद अगर उत्तर प्रदेश के कलर को हम एक्सप्लोर नहीं कर पाए यह हमारी नाकामी हुई, इसलिए उत्तर प्रदेश के संस्कृतिक असर फिल्मों में दिखाई देगा। कई लोग आते हैं और प्रॉमिस करते हैं लेकिन हम करके दिखाएंगे.