सुल्तानपुर में देखिए बेलगाम यूपी पुलिस का तांडव, अमरोहा के श्रद्धालुओं और महिलाओं को लाठियों से पीटा।
अयोध्या दर्शन के लिए कुंभ से जा रहे श्रद्धालुओं पर पुलिस के तांडव के दौरान कई लोग घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि ये श्रद्धालु अमरोहा जिले के रहने वाले थे और कूरेभार थाना क्षेत्र में जाम लगने के कारण रुके हुए थे।लाठीचार्ज से मची भगदड़
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कूरेभार थाना क्षेत्र में भारी जाम लग गया था, जिससे यातायात बाधित हो रहा था। इस दौरान पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के बजाय श्रद्धालुओं पर लाठीचार्ज कर दिया, जिससे भगदड़ मच गई। कई श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि कुछ को मामूली चोटें आईं।
यह पहली बार नहीं है जब कूरेभार पुलिस का ऐसा रवैया सामने आया है। चार दिन पहले भी इसी थाना क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था,जिसमें पुलिसकर्मी श्रद्धालुओं के साथ अभद्रता करते और लाठियां बरसाते नजर आए थे।स्थानीय लोगों में आक्रोश, कार्रवाई की मांग
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में पुलिस की बर्बरता को लेकर भारी आक्रोश है। लोगों का कहना है कि श्रद्धालुओं के साथ ऐसा व्यवहार निंदनीय है और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। प्रशासन की चुप्पी पर भी सवाल उठ रहे हैं, और लोग जवाबदेही की मांग कर रहे हैं।