देश की राजधानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में हुई मौतों को लेकर अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि सरकार हिन्दुओं की आस्था से न खेलें।
रायबरेली में कार्यकर्ताओं से मिलने आये अमेठी सांसद ने कहा कि जब सरकार को यह पता है कि इस बार 144 साल के बाद कुम्भ आया है तो भीड़ उमड़ना स्वाभाविक है। ऐसे में चाहे प्रयागराज कुम्भ हो या फिर दिल्ली रेलवे स्टेशन। सरकार को उचित प्रबंध करना चाहिये। उन्होंने कहा कि सरकार अगर अलग अलग स्टेशनों से स्पेशल ट्रेन चलाती तो ऐसी घटना रोकी जा सकती थी।
के एल शर्मा ने कहा कि महाकुंभ इस समय सबकी आस्था का केंद्र बना है। हर आदमी वहां जाना चाहता है। क्योंकि 144 साल बाद यह आया है। हर आदमी की इच्छा कि वह वहां स्नान करे। लेकिन जो व्यवस्थाएं करनी है वह सरकार को करनी है। कुंभ का बहुत बड़ा बजट होता है।उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार भी उसी में अपना योगदान दे रही है। यदि इस व्यवस्था में कोई दिक्कत आ रही है तो इसमें जिम्मेदारी सरकार की बनती है। उसकी व्यवस्था करना सरकार का काम है। चाहे वह प्रयागराज में हो चाहे राजधानी दिल्ली में हो। अगर भगदड़ हुई है तो विभिन्न स्टेशनों को स्पेशल ट्रेन लगा दी जाती तो यह भगदड़ ना होती है।
उन्होंने कहा कि सरकार को लोगों की आस्था से ना खेले। उनको पूरी व्यवस्था करनी चाहिए। ताकि लोग वहां जाकर स्नान कर सकें। राहुल गांधी के प्रयागराज में कुंभ स्नान करने की बात पर के एल शर्मा ने कहा कि राहुल जी का संभावित दौरा है। हम ने रूट प्रोग्राम भेज भी दिया है। जैसे ही इसकी पुष्टि होगी हम बता देंगे। कुंभ स्नान करने का फैसला उनका है। इस समय कोई बात कह नहीं सकता।