सुल्तानपुर में हुई अनोखी चोरी, ढाई लाख उड़ाने के बाद युवा चोरों ने शिक्षक दंपति के घर में लगाए पोस्टर : कहा वेरी सॉरी फार हर्ट यू, फुटेज ने बयां की तस्वीर।
उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से हैरान करने वाली खबर सामने आई है. यहां एक सरकारी टीचर खुशी-खुशी अपनी पत्नी के साथ शादी समारोह में शामिल ने होने के लिए चला गया. घर वापस लौटते ही टीचर की पत्नी चीख – चीखकर रोने लगी. घटना की सूचना पर तुरंत पुलिस भी मौके पर जा पहुंची. उनके घर के अंदर का नजारा देख हर कोई हैरान रहा गया. पुलिस भी चकरा गई. जिसके बाद मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई. चोरी करने के बाद चोरों की तरफ से पोस्टर लगाए गए। जिसमें अपराध से हर्ट करने के प्रति संवेदना जताई गई है। फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सुल्तानपुर के कोतवाली नगर अंतर्गत आवास विकास कॉलोनी में एक शिक्षक दंपति के घर से बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है. चोरों ने घर से 2.60 लाख रुपए नकद और 7 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरात चुरा लिए. घटना आवास विकास परिसर के एमआईजी-98 की है. यहां किराए पर रहने वाले शिक्षक केशव सिंह चंदेल और उनकी पत्नी स्मृति सिंह एक वैवाहिक समारोह में गए हुए थे. दोनों लंभुआ विकासखंड में शिक्षक हैं. घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सूचना मिलने पर नगर कोतवाल नारद मुनि सिंह स्थानीय चौकी इंचार्ज केपी वर्मा के साथ मौके पर पहुंचे हैं। डाग स्क्वाड और फोरेंसिक टीम भी भेजी गई है । पोस्ट जो चोरों का वायरल हुआ है वह पूरे शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है। चोरों ने चोरी की घटना पर अफसोस जताते हुए पीड़ित परिवार के प्रति गहरी संवेदना जाहिर की है। पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह के निर्देश पर टीम सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच कर रही है। पुलिस अधीक्षक का कहना है कि जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा।