दिल्ली- सहारनपुर हाईवे पर दर्दनाक हादसा,ट्रक में पीछे से घुसी कार, तीन युवकों की मौत
देर रात सहारनपुर जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर गंगनहर पुल के पास मंगलवार देर रात बड़ा सड़क हादसा हो गया, जिसमें तीन युवकों की मौत हो गई। हादसा तब हुआ जब दिल्ली की तरफ से एक एक्सयूवी कार सहारनपुर की तरफ जा रही थी और अचानक से ट्रक के ब्रेक लगाने से उसने घुस गई।
बता दे की जैसे ही कार नानौता थाना इलाके के जंधेड़ी स्थित गंग नहर पुल के पास पहुंची तभी आगे चल रहे एक ट्रक ने अचानक से ब्रेक मार दी और पीछे चल रही कार अनियंत्रित होकर पीछे से ट्रक में घुस गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा ट्रक के नीचे घुस गया।
हादसे के बाद कार में सवार तीनों युवकों की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बाहर निकाला। पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
वही पूरे मामले पर एसपी देहात सागर जैन ने बताया की कार सवार तीनो दोस्त दिल्ली से सहारनपुर स्तिथ माता शाकुंबरी दर्शन के लिए जा रहे थे और भिडंत में तीनो की मौत हो गई जिसकी सूचना इनके परिजनों को दे दी गई है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।